50 करोड़ का बेनामी लेनदेन, शराब व माइनिंग का पैसा अफसरों को, नोटबंदी के दौरान भारी नकदी जमा, हवाला भी

 


 छत्तीसगढ़ में राजनीतिक और ब्यूरोक्रेसी में हलचल मचा देने वाले आयकर छापों को लेकर सोमवार को केंद्रीय वित्त मंत्रालय के केंद्रीय प्रत्यक्ष कर बोर्ड ने अपना पक्ष रखा है। छापों के पांच दिनों बाद बोर्ड ने माना है कि अब तक इन छापों में 150 करोड़ रुपए के लेनदेन के मामले सामने आए हैं। तलाशी के दौरान मिले सबूतों और सुरागों के बाद 150 करोड़ रुपए मिले हैं और यह आंकड़ा काफी हद तक बढ़ने की संभावना है।


इनकम टैक्स कमिश्नर व मीडिया और तकनीकी नीति तथा अधिकृत प्रवक्ता सुरभि अहलूवालिया ने एक प्रेस नोट जारी किया है। इसमें बताया गया है कि आयकर अधिकारी अभी भी खोज कार्रवाई और जांच में लगे हैं। कई बैंक लॉकरों सहित कई निषेध आदेश दिए गए हैं। 27 फरवरी से रायपुर में व्यक्तियों, हवाला डीलरों और व्यापारियों के एक समूह पर खोज शुरू की गई। विभाग के अफसरों ने छापे की कार्रवाई विश्वसनीय इनपुट्स, खुफिया और शराब और खनन व्यवसाय से बड़ी बेहिसाब नकदी के सृजन के साक्ष्य मिलने पर की।


कई अफसर भी जांच के दायरे में


सार्वजनिक सेवकों के लिए उसी के हस्तांतरण, नोटबंदी के दौरान भारी नकदी जमा, शेल कंपनियों से आवास प्रविष्टियों, अघोषित निवेश के आधार पर की गई थी। छापे में जांच के दौरान संपत्तियों की खोज के दौरान मिले साक्ष्यों के आधार पर कुछ अन्य परिसरों को भी जांच में शामिल किया गया। खोज के दौरान जब्त किए गए दस्तावेज़ों और इलेक्ट्रॉनिक डेटा से पता चलता है कि अफसरों और अन्य लोगों को हर महीने पर्याप्त मात्रा में अवैध संतुष्टि का भुगतान किया जा रहा था।


सीएम की उपचसचिव से पूछताछ


सीबीडीटी ने पिछले 5 दिनों में 25 ठिकानों पर कार्रवाई के बाद पहली बार इस बारे में जानकारी दी। सोमवार दोपहर को आयकर विभाग की टीम मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की उपसचिव सौम्या चौरसिया के भिलाई स्थित बंगले पर पहुंची। अधिकारियों ने सौम्या से पूछताछ भी की। इससे पहले टीम ने 28 फरवरी को भी उनके बंगले पर छापा मारा था, लेकिन 24 घंटे के बाद भी किसी के सामने नहीं आने पर विभाग ने बंगले को सील कर दिया था


Popular posts
देश में सबसे अधिक मामले 335 महाराष्ट्र
कोरोना संकट के बीच कल सुबह 9 बजे देश को फिर संबोधित करेंगे PM मोदी
स्पेनिश फुटबॉल क्लब एटलेटिको पोरडाटा के कोच फ्रांसिस्को ग्रेसिया का कोरोनावायरस से संक्रमित होने के बाद निधन हो गया है। मंगलवार को एटलेटिको पोरटाडा ने इंस्टाग्राम पर यह जानकारी दी। ग्रेसिया एटलेटिको की यूथ टीम के हेड कोच थे। कुछ दिन पहले उन्हें कोरोना संक्रमण हुआ था। इलाज के बावजूद उनकी जान नहीं बचाई जा सकी। क्लब ने एक बयान में ग्रेसिया के देहांत पर गहरा दुख जताते हुए कहा- हम ग्रेसिया के बिना क्या कर पाएंगे। कुछ मीडिया रिपोर्ट्स में ये भी कहा गया है कि ग्रेसिया ब्लड कैंसर से भी पीड़ित थे। मंगलवार सुबह तक स्पेन में कोरोनावायरस के कुल 9,942 मामले सामने आए। इस दौरान 342 लोगों की मौत हो चुकी है। 532 लोग इलाज के बाद स्वस्थ हैं। कोच और मैनेजर की दोहरी जिम्मेदारी ग्रेसिया को स्पेन के प्रतिभाशाली खिलाड़ियों में गिना जाता था। उनके पास एटलेटिको पोरडाटा के कोच के साथ ही मैनेजर की भी जिम्मेदारी थी। गोल डॉट कॉम वेबसाइट के मुताबिक, ग्रेसिया की उम्र महज 21 साल थी लेकिन फुटबॉल कोच और मैनेजर के रूप में उनकी रणनीतियां बेहद कारगर थीं। यूथ क्लब के कोच के तौर पर उन्होंने टीम को एक नई दिशा दी। जानकारी के मुताबिक, ग्रेसिया का निधन रविवार रात हुआ था। हालांकि, क्लब ने इसकी जानकारी मंगलवार सुबह दी।
 देश भर में 21 दिनों के ‘लॉकडाउन'