राजनांदगांव में आपसी विवाद में चाकूबाजी, दो भाइयों की मौत, चार की हालत गंभीर

राजनांदगांव में मंगलवार रात हुई चाकूबाजी में दो भाइयों की मौत हो गई। जबकि दो महिला समेत चार लोग घायल हो गए। घायलों को रायपुर रेफर किया गया है। पुलिस ने चाकूबाजी की घटना में शामिल तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है।



दो परिवारों के बीच विवाद में हुई हत्या
डोंगरगांव वार्ड के करियाटोला के गौरव चौक के पास रात करीब 8 बजे दो परिवारों के बीच विवाद हो गया। विवाद इतना बढ़ा कि चाकूबाजी शुरू हो गई। इसमें गणेशराम पटौदी (40) की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि छोटे भाई कृपाराम (30) ने अस्पताल जाते समय दम तोड़ दिया। पटौदी परिवार में 6 भाई और एक बहन है। डोंगरगांव थाना पुलिस ने मामले में करियाटोला निवासी आरोपी पवन वैष्णव, शरद वैष्णव और शुभम वैष्णव के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की। आरोप है कि इन्ही तीनों ने मिलकर पटौदी परिवार के ऊपर चाकू से वार किया। 



आपसी विवाद में बाइक सवारों ने की फायरिंग
वहीं बसंतनगर क्षेत्र के चौखड़िया पारा के अंबे चौक में रात करीब 12 बजे बाइक सवार तीन युवकों ने फायरिंग कर दी। इस फायरिंग में राजू उर्फ लल्लू पांडे और विजय साहू घायल हो गए। घायल युवक राजू पांडे के सीने में गोली लगी है। वहीं विजय साहू को गोली के छर्रे लगे हैं। दोनों युवकों को रायपुर रेफर किया गया है। पुलिस ने इस मामले में तीन आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज किया है। 


Popular posts
देश में सबसे अधिक मामले 335 महाराष्ट्र
 देश भर में 21 दिनों के ‘लॉकडाउन'
स्पेनिश फुटबॉल क्लब एटलेटिको पोरडाटा के कोच फ्रांसिस्को ग्रेसिया का कोरोनावायरस से संक्रमित होने के बाद निधन हो गया है। मंगलवार को एटलेटिको पोरटाडा ने इंस्टाग्राम पर यह जानकारी दी। ग्रेसिया एटलेटिको की यूथ टीम के हेड कोच थे। कुछ दिन पहले उन्हें कोरोना संक्रमण हुआ था। इलाज के बावजूद उनकी जान नहीं बचाई जा सकी। क्लब ने एक बयान में ग्रेसिया के देहांत पर गहरा दुख जताते हुए कहा- हम ग्रेसिया के बिना क्या कर पाएंगे। कुछ मीडिया रिपोर्ट्स में ये भी कहा गया है कि ग्रेसिया ब्लड कैंसर से भी पीड़ित थे। मंगलवार सुबह तक स्पेन में कोरोनावायरस के कुल 9,942 मामले सामने आए। इस दौरान 342 लोगों की मौत हो चुकी है। 532 लोग इलाज के बाद स्वस्थ हैं। कोच और मैनेजर की दोहरी जिम्मेदारी ग्रेसिया को स्पेन के प्रतिभाशाली खिलाड़ियों में गिना जाता था। उनके पास एटलेटिको पोरडाटा के कोच के साथ ही मैनेजर की भी जिम्मेदारी थी। गोल डॉट कॉम वेबसाइट के मुताबिक, ग्रेसिया की उम्र महज 21 साल थी लेकिन फुटबॉल कोच और मैनेजर के रूप में उनकी रणनीतियां बेहद कारगर थीं। यूथ क्लब के कोच के तौर पर उन्होंने टीम को एक नई दिशा दी। जानकारी के मुताबिक, ग्रेसिया का निधन रविवार रात हुआ था। हालांकि, क्लब ने इसकी जानकारी मंगलवार सुबह दी।
कोरोना संकट के बीच कल सुबह 9 बजे देश को फिर संबोधित करेंगे PM मोदी